डोईवाला;
भानियावाला में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष भाजपा शमशेर सिंह पुंडीर ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारतीय ज्ञान परंपरा में उत्पन्न युग ऋषि थे। भाजपा विचारधारा के उनन्नायक नायक थे ।उनका जीवन हम सब के लिए उत्प्रेरक वह ज्ञानवर्धक है। अंत्योदय के प्रेणता उपाध्याय जी के आर्थिक चिंतन व एकात्म मानवतावाद से प्रेरणा लेकर ही केंद्र व राज्य सरकार सेवा भाव से कार्य कर रही हैं।
मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मनवाल ने कहा की उपाध्याय जी ऐसे दूरदृष्टा थे जिन के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उस समय थे। संघ के स्वयंसेवक से लेकर जनसंघ के अध्यक्ष तक उपाध्याय जी का जीवन राष्ट्र की संस्कृति और राष्ट्रहित के लिए समर्पित रहा। जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत व विधानसभा प्रभारी नरेंद्र नेगी ने कहा दीनदयाल उपाध्याय को भारतीय जनता पार्टी के सैद्धान्तिक जनक बताया।
विचार गोष्ठी में दीवान सिंह रावत, विपुल मंडोली, जेपी गैरोला,नितिन बर्थवाल, कुसुम सिद्धू, महेंद्र पवार, संदीप नेगी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
इस अवसर पर गौरव जोशी, पंकज रावत मोहन चौहान, विपुल सजवाण,राजपाल बिष्ट, चंद्र प्रकाश तिवारी, उमानंद बहुगुणा रामकिशन, बेताल सिंह नेगी, शूरवीर सिंह रावत, कुंवर सिंह सजवान, गीतांजलि रावत मनोहर सिंह सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रेम पुण्डीर ने किया।
.png)
एक टिप्पणी भेजें