डोईवाला श्री श्याम मस्त मंडल डोईवाला देहरादून द्वारा आयोजित छठवां श्री खाटू श्याम वंदना महोत्सव आशीर्वाद वाटिका में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
स्थानीय निवासियों और खाटू श्याम बाबा के भक्तों सहित गायन मंडली ने श्याम बाबा के चरणों में गुणगान करते हुए रात्रि व्यतीत की।
विजय गोयल हरिद्वार से, चित्र विचित्र श्री वृंदावन धाम से और रजनी राजस्थानी जयपुर ने खाटू श्याम बाबा के भजन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इससे पूर्व खाटू श्याम बाबा की शोभायात्रा पूरे नगर में धूमधाम से निकाली गई थी।
.png)
एक टिप्पणी भेजें