ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
रिजर्व फारेस्ट व राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे रिहाइशी क्षेत्र में घुसकर गजराज फिर उधम मचाने लगे हैं। सोमवार रात्रि नवाबवाला गांव में आए एक हाथी ने खेत में खड़े धान की कई बीघा फसल को नुकसान पहुंचाया। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ा। सोमवार
रात्रि हाथियों का झुंड नवाबवाला गांव में घुस आया। हाथी ने स्वरूप सिंह राणा के खेत में धान की फसल रौंद डाली। वह काफी देर तक खेत में डटा रहा। हाथी देख कर लोगों ने शोर मचाया और उसे भगाने की कोशिश की। लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ। कुछ देर बाद वह खुद ही जंगल की तरफ चला गया। वहीं चकजोगीवाला मे शनिवार को हाथी ने अनिल सिंह रावत की धान को फसल को भी नुकसान पहुंचाया है ।बता दें कि इन दिनों धान की फसल पकने लगी है। वहीं खेतों में हाथी व अन्य जंगली जानवरों की घुसपैठ शुरू हो गयी है। इससे काश्तकार चिंतित हैं। उनका कहना है कि यदि हाथियों की रोकथाम के कारगर उपाय न हुए तो वह फसल बर्बाद कर देंगे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें