छिददरवाला/ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत निर्मित स्वयं सहायता समूह को आर्थिक रूप से सक्ष्म बनाने के लिये फ्लैक्स फूडस कम्पनी के सहयोग से पार्सले(धनिया) एव स्वीट कार्न की खेती करायी जायेगी। मंगलवार को छिददरवाला गांव मे परियोजना निदेशक /जिला मिशन प्रबन्धक विक्रम सिंह एवं फ्लैक्स फूड कम्पनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम.एम.वाष्णेय की उपस्थिति मे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम.एम.वाष्णेय द्वारा कलनरी हर्बस उत्पादन के बारे मे जानकारी दी गयी । जिसमें बताया गया कि महिलाओं के द्वारा उत्पादित हर्बस को कम्पनी द्वारा उचित मूल्यों मे क्रय किया जायेगा । हर्बस उत्पादन का कार्य अक्टूबर-माह से प्रारम्भ किया जायेगा ।उत्पादन करने वाले स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कम्पनी द्वारा प्रशिक्षण व अन्य तकनीक सहायता दी जायेगी । कार्यशाला मे ग्राम पंचायत ऋषिकेश,साहबनगर,हरिपुरकला,हर्रावाला, जोगीवाला माफी,छिददरवाला से 10 समूहों की 35 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया । इस मौके पर ब्लाक मिशन प्रबन्धक सूरज चमोली ,लेखाकार सुबोध खंडूरी, फ्लेक्स ,फ्लैक्स फूड कम्पनी से जसवन्त सिंह,राकेश,प्रदीप कुमार शुक्ला , महिला स्वयं सहायता समूह से प्रर्मिला रमोला,अनीता रमोला, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी सजवाण,क्षेत्र पंचायत सदस्य आशा कुडियाल , पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा , क्षेत्र पंचायत सदस्य गोकुल रमोला,ज्योति सजवाण आदि मौजूद रहे ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें