डोईवाला;
जिला कांग्रेस कमेटी परवादून द्वारा श्रीदेव सुमन जॉली ग्रांट चौक पर पकिस्तान द्वारा भारतीय सैनिक के शव के साथ की गयी बर्बरता के खिलाफ पकिस्तान का पुतला फूंका गया।. जिला कांग्रेस कमेटी परवादून जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता व NSUI कार्यकर्ताओ ने जॉली ग्रान्ट चौक पर पकिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाकर पकिस्तान का पुतल दहन किया ।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव सिंह ने कहा कि भारतीय सैनिक के साथ पकिस्तान द्वारा जिस तरह बर्बरता की गयी उसका जवाब भारत सरकार को कड़ी से कड़ी निंदा से नहीं बल्कि भारत सरकार को पकिस्तान के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करके देना चाहिए । इस मौके पर जिला अध्यक्ष देवप्रयाग हिमांशु बिजल्वाण, ग्राम प्रधान शेर सिंह सैनी ,करतार नेगी , रेहमान मालिक , मोहित नेगी , पूर्व प्रदेश महासचिव अजय सिंह रावत , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नवीन मिश्रा , नितिन पंवार , विवेक सैनी , गौरव रावत , शुभम, राजन , गुरतेज , आशीष , इशिका , मोनिका , प्रियंका भट्ट , पवन , आदि मौजूद थे
एक टिप्पणी भेजें