नरेंद्रनगर;
विधानसभा नरेंद्रनगर में पट्टी पालकोट के अंतर्गत ग्राम पंचायत भुटली के नैल गाँव में पिछले दिनो भारी बारिश से पैदल चाक्य जंगल संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे लोगों को आने जाने में संपर्क नहीं हो पा रहा है।
जिसकी सूचना ज़िला महासचिव यूथ कांग्रेस टिहरी गढ़वाल आशीष रणाकोटी ने पटवारी पालकोट क्षेत्र श्री संजय उनियाल को दी गई ,पटवारी को मौके पर बुलाकर आपदा का निरक्षण किया गया ओर आपदा की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई है।
साथ ही आपदा कंट्रोल ग़ज़ा तहसील को आपदा की सूचना दी गई । खेती फ़सलों का भी जायज़ा लिया गया, इस मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जनार्दन प्रसाद पंचायत सदस्य राकेश गोरोला जगदीश प्रसाद रायल मोहन लाल गोरोला राजेश रणाकोटी सोहन रणाकोटी अंकित रयाल भास्कर रणाकोटी आदि जन उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें