रुड़की;
मानवाधिकार एवम न्याय सुरक्षा प्रहरी संस्था गोपाल कौशिक के अनशन को लेकर अधिकारियों पर कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रहे हैं।
आज मानवाधिकार एंव न्याय सुरक्षा प्रहरी संस्था को इस बाबत पता चला तो उनके मुख्य कार्यालय , नई दिल्ली द्वारा 17 दिन से भूख हडताल पर बैठे गोविन्द गोपाल के निवास स्थान न्यू आदर्श नगर रूडकी पर सूचना प्राप्त हुई। जिसमें मानवाधिकार की ओर से गोविन्द गोपाल के केस से सम्बन्धित अधिकारियों पर जल्द कार्यवाही कराये जाने का भरोसा दिया गया है ।
उन्होंने कहा है कि किसी भी सूरत मे आम आदमी का हनन स्वीकार नही किया जायेगा ।
ज्ञात हो कि 17 दिन से भूख हड़ताल पर , न्याय की आस में बैठे गोपाल जौशिक का वजन 10 से 12 किलो घट चुका है । अब उन्होंने जल और बोलना भी त्याग दिया है।परंतु शासन प्रशासन और पुलिस विभाग को अपने किये का कोई गम नही है। अपराधियों को बचाने में लगे है, सभी तंत्र।
एक टिप्पणी भेजें