डोईवाला;
षष्टम श्री गणपति महोत्सव 13 सितम्बर से 14 सितम्बर तक मनाया जाएगा।
13 सितम्बर को प्रातः 9 बजे शोभा यात्रा शक्ति भवन मंदिर से प्रारम्भ होगी, जो दोपहर 12 बजे मूर्ति स्थापना तक जारी रहेगी।।रात्रि 8 बजे से भजन संध्या और देर रात्रि भोग लगाया जाएगा।
14 सितम्बर को प्रातः 10 बजे मूर्ति विसर्जन शोभा, रेलवे रोड डोईवाला से यात्रा प्रारंभ की जाएगी। गणपति विसर्जन त्रिवेणी घाट ऋषिकेश किया जाएगा
महोत्सव का आयोजन श्रीमद भागवत कथा एवम कांवड़ सेवा समिति डोईवाला द्वारा लिया जायेग।
.png)
एक टिप्पणी भेजें