Halloween party ideas 2015

हल्द्वानी ;

जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सुमित्रा प्रसाद की अध्यक्षता में सर्किट हाउस काठगोदाम में जिला पंचायत के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
श्रीमती सुमित्रा प्रसाद ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा बतायी जा रही जनसमस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करना सुनिश्चित करें तथा समस्याओं के निस्तारण में की गयी कार्यवाही की प्रति जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराने के साथ ही शिकायतकर्ता को भी सूचित करना सुश्नििचित करें।
बैठक में सर्वप्रथम जनप्रतिनिधियों द्वारा पूर्व बैठक मे उठाई गयी समस्याओं की सम्बन्धित विभागों द्वारा की गयी कार्यवाही से अवगत कराया गया तथा जनप्रतिनिधियो ने पूर्व की कोई भी समस्याओ का समाधान सुचारू रूप ना होने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की विद्युत, स्वास्थ्य, सडक, बिजली,पेयजल लाइनों एव  सिचाई गूलों के निर्माण आदि की सैकडों समस्यायें सदन मे रखी गयी।

जिला पंचायत सदस्य कृष्णानन्द काण्डपाल ने कहा कि खलीगार जल सोत्र मे विगत चार वर्षो से पाईप लाइन ना लगाने की समस्या से अवगत कराया,साथ ही यह भी बताया कि क्षेत्र मे अधिकारी आते है लेकिन जनप्रतिनिधियों को इसकी कोई सूचना नही होती है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने सिचाई विभाग को जल्द से जल्द पाईप लाइन लगाने के निर्देश दिये और कहा जो भी अधिकारी पर्वतीय क्षेत्रों मे भ्रमण पर जाते है शिकायतकर्ता व जनप्रतिनिधि को अवश्य अवगत करायें।
इसके अलावा सदस्य कृष्णानन्द काण्डपाल ने कहा कि हेडाखान मिडार रोड मे सडक बनाने हेतु भूमि अधिग्रहण की गई थी लेकिन वास्तविक किसानो को भूमि का मुआवजा नही मिला। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने जांच के आदेश दिये। जि0पं0स0 बीसी कफल्टिया ने बताया कि बडौन के लोगो की कृषि भूमि का अधिग्रहण किया गया था लेकिन आज तक किसानो का मुआवजा नही मिला। जिला पंचायत सदस्य गणेश मेहरा ने बताया कि वजून-अधौडा मे सैकडो परिवार भूस्खलन की जद मे आ रहे है।
प्रशासन उनके समस्याओ के निस्तारण के कुछ नही कर रहा है। जिला पंचायत सदस्य लाखन सिह निगल्यिा, शान्ति भटट आदि ने जिला पंचायत मे कूडा निस्तारण के लिए उपकरण खरीद मामलों की एसआईटी जांच की मांग की।
जिला पंचायत सदस्य पीसी गोरखा ने बताया कि बेतालघाट क्षेत्र मे टूटी नहरो की वजह से किसान धान की रोपाई नही कर पाये, जिस पर सिचाई विभाग द्वारा 20 अक्टूबर तक नहरों की साफ सफाई कर नहरो मे पानी चलाने को कहा गया।
जि0पं0स0 बीरराम ने कहा कि ओखलकांडा क्षेत्र में सिचाई विभाग द्वारा नहरों की सफाई व्यवस्था ना होने के कारण किसानो को काफी परेशानियो का सामना करना पड रहा है। उन्होने बताया सिचाई विभाग का एक कर्मचारी देवकी नन्दन हर हमेशा मदिरा के सेवन मे रहता है जिससे वहा अव्यस्था का माहौल है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने सम्बन्धित कर्मचारी के खिलाफ जांच के आदेश दिये।

जिला पंचायत सदस्य बीसी कफलटिया ने कहा कि ओखलकांडा चिकित्सालय मे एक्सरे मशीन है लेकिन शासनादेश के बावजूद एक्सरे टैक्निशियन ना होने की वजह से लोगो को काफी परेशानियो का सामना करना पड रहा है। जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि स्टाफ की कमी की वजह से भवाली चिकित्सालय से एक्सरे टैक्निशियन प्रत्येक बुधवार को ओखलकांडा चिकित्सालय मे भेजा जायेगा। 
उपाध्यक्ष पुष्कर सिह नयाल द्वारा बताया गया कि तल्ला रामगढ क्षेत्र में शराब की अग्रेजी दुकान है। जिसके 50 मीटर के नजदीक स्कूल, चिकित्सालय व कार्यालय होने की वजह से लोगो व स्कूल के छात्र छात्राये आये दिन परेशान रहती है उन्होने अग्रेजी शराब की दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने को कहा। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने सभी अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों की जन भावना के अनुरूप त्वरित गति से समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को आपसी तालमेल से कार्य करने और सभी कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ करने तथा किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों को अवश्य अवगत कराने के निर्देश दिये। अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार द्वारा जिला पंचायत सदस्यों को राज्य वित्त की गाइडलाइन से अवगत कराया गया तथा संचालन किया गया।
बैठक में जिला पंचायत डा0 हरीश विष्ट, नीलम पाल, मीना रौतेला,सुरजीत सिह,नवीन चन्द्र मेलकानी, धीरज जोशी विनोद कुमार, किरन जोशी सहित मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राना, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिह, अधिशासी अभियन्ता जलसंस्थान संतोष कुमार उपाध्याय,सीएओ डी कुमार,इंडियन गैस रवि मेहता, मनोज कुमार गुप्ता, डीडी सती, आरसी पंत, एसबी सिह, जेपी सिह, केएस मेहता एमबी थापा आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.