डोईवाला;
हिमालयन आयुर्वेदिक पीजी मेडिकल कॉलेज में कल 13 सितंबर , 2018 को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
यह आयोजन आईएमए ब्लड बैंक, देहरादून के सहयोग से किया जाएगा, रक्तदान शिविर से एक दिन पहले 12 सितंबर को कॉलेज के सेमिनार हॉल में रक्तदान संबंधी जागरूकता शिविर सेमिनार आयोजित किया जा रहा है ।
जिसमें मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं ,शिक्षक एवं स्टाफ रक्तदान करेंगे कॉलेज के माध्यम से सूचित किया जाता है कि जो व्यक्ति शिविर में सेमिनार में रक्तदान करने का इच्छुक हो वह अपना नाम चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर साहब सौरभ असवाल (9997931938)को दे सकता है।
इससे कल हिमालय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, फतेहपुर टांडा में कल 11 सितंबर ,2018 को उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में छात्र -छात्राओं ने भाग लिया
जिसमें कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भाग लिया और उच्च स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। संस्कृत समूह नृत्य में शिखा ,प्राची ,मीना,सिमरन सलोनी,आकांक्षा ,उर्वशी ने प्रथम स्थान बनाया ,जबकि संस्कृत श्लोकोच्चारण में धवल और संस्कृत आशुभाषण में शेख हुमैरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
प्रतिभागियों को खंड शिक्षा अधिकारी, डोईवाला ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया और प्राचार्य डॉ ए. के. झा ने इस उपलब्धि पर छात्र-छात्राओं को बधाई प्रेषित की।
प्रतियोगिता का निर्देशन नवीन जसोला प्रवक्ता संस्कृत और डॉक्टर संध्या पाठक प्रवक्ता रोग निदान ने किया ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें