Halloween party ideas 2015

टिहरी;
लम्बगाँव बाजार में आज फिर एक छेड़ छाड की घटना हुई l स्थनीय लोगों  ने  उन्हें पकड़ कर मारा और पुलिस के हवाले कर दिया।व्यापारियों ने  विरोध में बाजार बन्द कराया । पकड़े गए आरोपी बिजनौर  के बतायें जा रहे हैl उपजिलाधिकारी ,टिहरी  के आने के बाद, बन्द और चक्काजाम  खुलवाया गया।
पहाड़ की शांत वादियों में जगह जगह चोरी डकैती छेड़ छाड बलात्कार हत्यायें आदि आपराधिक घटनायें दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है
जिसका शिकर आज प्रतापनगर क्षेत्र भी हो गया है l
आज सुबह एक लड़की अपने गाँव से रोज की भांति लम्बगाँव बाजार आ रही थी  जहां पर वह लड़की एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है  कि रास्ते में पिपलोगी गाँव के पास दो लड़के रास्ते में बैठे थे कि उस लड़की का रास्ता रोका और उसे चाकू दिखा कर उसे डराया l
इससे पहले कि कोई अनहोनी होती कि लड़की ने हिम्मत दिखते हुये किसी तरह वहाँ से भाग गई और नीचे पिपलोगी गाँव के कुछ दुकानदार जिनकी लम्बगाँव में दुकानें है और वो लोग लम्बगाँव जा रहे थे । उनके पास पहुंची और उनको आप बीती सुनाई तो उन दुकानदारों ने उन लोगों का पीछा किया और किसी तरह उन शातिर  बदमाशों को लम्बगाँव बाजार ले आये l

इतने में खबर पूरे बाजार में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते बाजार में बड़ी भीड़ इक्कट्ठी हो गई। जिसके बाद लड़की को भी बुलया गया लड़की के बयान सुनते ही लोगों ने उन  बदमाशों को लात घूंसों से मारना शुरू कर दिया l
यह घटना देखते ही व्यापार मण्डल अध्यक्ष केशव रावत ने लम्बगाँव थाना प्रभारी  श्री सुखपाल  को सूचित किया।
जिसके कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों अपराधियों को थाने ले गई जहाँ उनसे पूछताछ करने पर पता चला कि वे दोनों अपराधी बिजनौर के रहने वाले है और दूसरे समुदाय के लोग है l
जिसके बाद लोगों का गुस्सा और भड़क गया और लम्बगाँव के व्यापरियों ने बाजार बन्द करवाकर चौराहे पर चक्काजाम कर दिया और उपजिलाधिकारी को  प्रतापनगर वार्ता के लिये बुलया ,लेकिन   टिहरी में VC मीटिंग में होने के कारण ,उन्होंने तहसीलदार को मौके पर भेजा।
लेकिन लोगों ने बिना एसडीएम से कम वार्ता करने से मना कर दिया तब तक मौके पर सीओ टिहरी भी पहुंच चुके थे ।लेकिन उसके बाद भी लोग नही माने l
जिसके बाद बढ़ते भीड़ व बढ़ते जनाक्रोश को देखते हुये  प्रशासन ने पुलिस बल संख्या बढ़ा दी और घनसाली व नई टिहरी से अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगवानी पड़ी l
लगभग 12 बजे SDM प्रतापनगर घटना स्थल पर पहुंची और लोगों को शांत किया व अपराधियों के खिलाप सक्त कार्यवही व व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया और जाम खुलवाया l
धरना प्रदर्शन में सम्पूर्ण व्यापार मण्डल लम्बगाँव के साथ स्थानीय लोग व्यापार मण्डल अध्यक्ष केशव रावत पूर्व राज्यमंत्री रोशन लाल सेमवाल पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी देवी सिंह पँवार गैना बगियाल भान सिंह नेगी रोशन रांगड़  सहित सैकड़ों स्थानीय लोगों ने भाग लिया l
   

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.