Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश;
आज विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में विगत दिनों शहीद हुए, प्रदीप रावत के अपर गंगानगर, ऋषिकेश स्थित घर पँहुचे और उनके  उनके परिजनों से मुलाक़ात की।

ज्ञात हो कि जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के उड़ी सेक्टर में एलओसी पर पेट्रोलिंग के दौरान हुए ग्रेनेड हमले में तीर्थनगरी  के 27 वर्षीय प्रदीप रावत शहीद हुए थे।शहीद प्रदीप रावत तीन बहनों का इकलौते भाई थे। शहीद प्रदीप रावत के पिता और दो चाचा भी आर्मी पृष्ठभूमि से हैं।

श्री अग्रवाल ने  शहीद  के पिता कुंवर सिंह रावत से कहा कि उनके परिवार से पहले से ही व्यक्तिगत संबंध रहे हैं और प्रदीप उनके बेटे समान ही था।
उनसे जितना अधिक से अधिक संभव हो पाएगा वो शहीद के लिए करेंगे। यह परिवार पूरे देश के लिए प्रेरणा है । प्रदीप का बलिदान देश की एकता व अखंडता के राह में आगे बढऩे वालों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगा। इस अवसर पर शहीद की माता  एवं पत्नी से भी बातचीत कर ढाढस बँधाया।

इस अवसर पर शहीद प्रदीप रावत की स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए ऋषिकेश स्थित गणेश चौक पर अपनी विधायक निधि से शहीद द्वार बनाने की बात कही। साथ ही शहीद के नाम पर स्मृति स्थल बनाए जाने की भी बात कही।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.