देहरादून;
थाना विकासनगर के अंतर्गत आज पुलिस को सूचना मिली की राजेंद्र पाल वाली गली, मंडी चौक विकासनगर के पास किसी व्यक्ति द्वारा गोली चलाई है।
सूचना पर पुलिसकर्मी घटनास्थल में पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति अपने घर के कमरे में कुर्सी पर बैठा हुआ है तथा सिर पर गोली लगी हुई है और मृत अवस्था में है दाहिने हाथ के नीचे एक 315 बोर का तमंचा एवं सामने बेड पर कारतूस पडा हुआ था।
मृतक की पहचान गणपत पवार पुत्र स्वर्गीय चतर सिंह पवार उम्र 40 वर्ष निवासी राजेंद्र पाल वाली गली कल्याणपुर विकास नगर देहरादून मूल निवासी ग्राम पोरा तहसील पुरोला जनपद उत्तरकाशी के रूप में हुई।
मृतक अपनी माता जी के साथ उक्त स्थान पर रह रहे थे, जो घटना के समय घर के बाहर मौजूद थी।
मृतक के कमरे से डॉक्टर विनीत कुमार गुप्ता, जो मनोचिकित्सक हैं, का एक पर्चा तथा कुछ दवाइयां एवं उनके रैपर भी बरामद हुए हैं।
बरामद तमंचा 315 बोर मय कारतूस व दवाई एवं दवाइयों के रैपरो को कब्जे पुलिस में लिया गया।
मृतक गणपत पवार के शव का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमाटर्म हेतु मोर्चरी भिजवाया गया है।
मृतक की माता श्रीमती प्रतापी देवी व अन्य से पूछताछ कर तथ्य प्रकाश में आये कि मृतक व मृतक की पत्नी डा0 गीता पंवार गुप्तकाशी रुद्रप्रयाग मे टीचर है। मृतक छुट्टी पर अपने घर आये थे। वह मानसिक रूप से परेशान थे, जिनका उपचार मनोचिकित्सक विनीत कुमार गुप्ता से चल रहा था। प्रथम दृष्टिया मामला पूर्ण रूप से आत्महत्या का प्रतीत होता है, घटना की जांच की जा रही है।
.png)
एक टिप्पणी भेजें