चमोली:
श्री बद्रीनाथ कोतवाली पुलिस व एसडीआरएफ ने पहाड़ी पर पांच किलोमीटर पैदल रेस्क्यू कर ,एक घायल विदेशी नागरिक की जान बचाई।
कल दिनाँक 29/9/18 को कोतवाली . श्री बद्रीनाथ में सूचना मिली कि एक विदेशी नागरिक जैफरी माणा गांव बद्रीनाथ से आगे पैदल रास्ते पर वसुधारा से आगे गिर कर घायल अवस्था में पड़ा है।
सूचना पर कोतवाली श्री बद्रीनाथ प्रभारी अनिल जोशी , उप निरीक्षक शशिभूषण जोशी, पुलिस बल व एस डी आर एफ टीम को साथ लेकर तत्काल मौके के लिए रवाना हुए।
पुलिस रेस्क्यू टीम द्वारा माना गांव से करीब पांच कि. मी. की पैदल चढ़ाई करने के उपरांत उक्त विदेशी व्यक्ति को घायल अवस्था में पाया जिसके पैर पर व शरीर पर चोटें आई थी।
सूचना पर कोतवाली श्री बद्रीनाथ प्रभारी अनिल जोशी , उप निरीक्षक शशिभूषण जोशी, पुलिस बल व एस डी आर एफ टीम को साथ लेकर तत्काल मौके के लिए रवाना हुए।
पुलिस रेस्क्यू टीम द्वारा माना गांव से करीब पांच कि. मी. की पैदल चढ़ाई करने के उपरांत उक्त विदेशी व्यक्ति को घायल अवस्था में पाया जिसके पैर पर व शरीर पर चोटें आई थी।
रेस्क्यू टीम द्वारा तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्ट्रेचर की सहायता से पैदल उक्त विदेशी व्यक्ति को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बद्रीनाथ एडमिट किया गया। जहां प्रार्थमिक उपचार के बाद में उक्त व्यक्ति को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर चमोली रेफर किया गया। उक्त व्यक्ति सामान्य रूप से घायल है तथा जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में उपचाराधीन है। उक्त व्यक्ति की वीजा वैद्दता 16 नवम्बर तक है, आवश्यक कार्यवाही जारी है।
विदेशी नागरिक जेफ्रीय कैथ लैंडर्स द्वारा उनकी जान बचाने के लिए जनपद पुलिस को सहृदय धन्यवाद दिय गया।
विदेशी नागरिक जेफ्रीय कैथ लैंडर्स द्वारा उनकी जान बचाने के लिए जनपद पुलिस को सहृदय धन्यवाद दिय गया।
.png)
एक टिप्पणी भेजें