Halloween party ideas 2015

देहरादून;

अग्रवाल धर्मशाला देहरादून में हर्षल फाउंडेशन एवं दून संस्कृति  की ओर से आयोजित दो दिवसीय दिव्यांग सहायता बहुउद्देश्यीय शिविर के समापन दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने शिरकत की।इस मौक़े पर शिक्षा मंत्री श्री अरविंद पांडे भी मौजूद थे।

दिव्यांग शिविर में 2 हज़ार से अधिक दिव्यांगजनों के पंजीकरण के बाद दिव्यांगों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच, कृत्रिम हाथ-पैर लगाने, व्हील चेयर आदि मुहैया कराई गयी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री ने संयुक्तरूप से दो दिवसीय शिविर में सहयोग करने वाली संस्थाओं के कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने हर्षल फ़ाउंडेशन को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से एक लाख रुपये देने की घोषणा की।

विधानसभा अध्यक्ष ने दिव्यांगों की समाज में मौजूदा स्थिति, उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करने तथा सुनहरे भविष्य हेतु भावी कल्याणकारी योजनाओं पर आयोजित शिविर के लिए  दून संस्कृति एवं हर्षल फाउण्डेशन को शुभकामनाए दी।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यदि दिव्यांग जनों को शिक्षित कर सृजनात्मक कार्यों की ओर मोड़ा जाता है तो वे भी राष्ट्रीय संपत्ति की वृद्धि में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस तरह स्वावलंबी होने से वह अपने परिवार या आश्रितों पर बोझ नहीं बनेगा और धीरे-धीरे वह उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम भी बढ़ाता नजर आएगा।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री अरविन्द पांडे ने कहा कि यदि समाज में सहयोग का वातावरण बने, लोग किसी दूसरे की शारीरिक कमजोरी का मजाक न उड़ाएं, तो आगे आने वाले दिनों में हमें सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत बनाया गया विकलांग सशक्तिकरण विभाग विकलांगों की राष्ट्रीय कार्य योजना और सुगम्य भारत अभियान के माध्यम से एक बेहतर माहौल बनाने की कोशिशें की जा रही हैं।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक श्रीमती रमा गोयल, डॉल्फिन इंस्टीट्यूट के श्री विपुल गर्ग, एम्स के डॉक्टर विजेंद्र सिंह, गायिका सोनिया आनंद
, नवीन गुप्ता, अमिता गोयल, राजकुमार गुप्ता, शशिकांत सिंघल, अनीता अग्रवाल, सुमन जी, कपिल गोयल, गौरव कुमार, ललित आहूजा, सत्य प्रकाश गोयल सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय गर्ग ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.