हरिद्वार:
भेल लेडीज क्लब के महिला स्वयं सशक्तिकरण केन्द्र द्वारा चलाए जा रहे
विभिन्न रोजगारपरक पाठ्यक्रमों के समापन पर भेल हरिद्वार की प्रथम महिला एवं क्लब की
संरक्षिका श्रीमती रश्मि गुलाटी ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया । प्रथम
श्रेणी के साथ उत्तीर्ण होने वाली बालिकाओं को सिलाई मशीन, मेकअप-किट, ढोलक तथा सूट
आदि देकर पुरस्कृत भी किया गया ।
भेल लेडीज क्लब के प्रांगण में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती गुलाटी ने
कहा कि जब तक महिलाएं आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर नहीं होंगी तब तक समाज की दशा एवं
दिशा में अहम बदलाव नहीं लाया जा सकता । समारोह के दौरान प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत
सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया एवं सभी प्रतिभागियों को श्रीमती गुलाटी ने
पुरस्कृत किया ।
उल्लेखनीय है कि कारपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अन्तर्गत महिला स्वयं
सशक्तिकरण केन्द्र द्वारा समाज के अल्प आय वर्ग की बालिकाओं के लिए सांयकालीन कक्षाओं के
माध्यम से 6 माह के विभिन्न नि:शुल्क रोजगारपरक पाठ्यक्रम चलाए जाते हैं जिसके अन्तर्गत
इन बालिकाओं को सिलाई-कढ़ाई से जुड़ी बारीकियों को सिखाना, साथ ही ब्यूटीशियन एंड
ब्राइडल आर्ट पाठयक्रम के अंतर्गत थ्रेडिंग, ब्लीचिंग, वैक्सिंग, फेशियल, मेनीक्योर एंड
पेडीक्योर, ब्राइडल मेकअप एवं मेहंदी तथा नृत्य आदि का प्रशिक्षण भी योग्य शिक्षिकाओं द्वारा
दिया जाता है ।
इस अवसर पर लेडीज क्लब की उपाध्यक्ष श्रीमती तनुश्री साह, प्रभारी श्रीमती तन्वी सक्सेना,
सचिव श्रीमती संगीता महरा, सदस्य श्रीमती भारती भटनागर, श्रीमती वंदना वरन सहित
लेडीज क्लब की सभी पदाधिकारी, सीएसआर विभाग के अपर महाप्रबंधक श्री पी. के. गुप्ता,
उप महाप्रबंधक श्री जे. बी. सिंह, प्रबंधक श्री नजीर अहमद एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी
बालिकाएं और उनके परिजन उपस्थित थे ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें