Halloween party ideas 2015

देहरादून;

मानवाधिकार संरक्षण समिति एवं संस्कार परिवार देहरादून के संयुक्त तत्वाधान  में यू0आई0एच0एम0टी0 कॉलेज में  छात्र छात्राओं के मध्य  योग ओर संस्कारों का जीवन मे महत्व विषयक कार्यक्रम का  शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में यू0आई0एच0एम0टी0 के चेयरमैन ओर मानवाधिकार संरक्षण समिति के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने युवाओं को व्यसन मुक्त उत्तराखण्ड बनाने के लिए आह्वान किया।
आध्यात्मिक गुरु योगी बिपिन जोशी ने वे ऑफ लाइफ (जीवन की राह)  विषय मे विस्तार से चर्चा की तथा उन्होंने कहा नई पीढ़ी बहुत बुद्धिमान है बस एक दिशा देने की जरूरत है, अध्यापक, छात्र औऱ अभिभावकों के समन्वय से बच्चों का सही मार्ग दर्शन हो सकता है, उन्होंने नियमित दिनचर्या, सही खानपान, सही मनोरंजन और अच्छी संगत का महत्व बच्चों को समझाया, जोशी ने बच्चो को संस्कारों का पालन करते हुए माता पिता, गुरुजनों के आदर का आह्वान किया, उन्होंने बच्चो को सही दिशा के लिए समाज के सभी लोगों के सामूहिक सहयोग को जरूरी बताया।  महा योगी जितानंद  महाराज ने एक से बढ़कर एक योगासनों के माध्यम से लोंगो को आश्रय चकित कर दिया, उन्होंने बच्चों को नियमित योग करने का आह्वान किया औऱ बताया योग के द्वारा बच्चो का नैतिक उत्थान होता है और सुप्त शक्तियों की जागृति होती है, महायोगी ने कहा योग जहाँ एक और निरोगी काया देता है वहीँ स्वस्थ मस्तिष्क का भी निर्माण करता है। आजीविका ज्ञान वाटिका में भी  कार्यक्रम आयोजित किया गया महायोगी जितानंद  को पुष्प गुच्छ और सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया गया।  उक्त आयोजन में  संस्थान के प्रबंध निदेशक संजय जोशी, सपना जोशी, प्रधानाचार्य नीलम बमोला, कोमल सामंत, मनीष खाती, शेखर शर्मा,प्रेरणा रावत, अंकिता रावत, केदार अधिकारी, सारिका नोटियाल सहित अन्य  का विशेष सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.