Halloween party ideas 2015

डोईवाला;
कल रानी पोखरी से देहरादून और  लालतप्पड़ से देहरादून हेतु सिटी बस के संचालन को मुख्यमंत्री के विशेष कार्यधिकारी  धीरेंद्र पंवार ने  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। औधोगिक क्षेत्र  व् क्षेत्रीय जनता के हित में लिए मुख्यमंत्री  द्वारा लिए गए इस निर्णय से स्कूल ,कॉलेज के विद्यार्थियों,  क्षेत्रीय जनता को बहुत फायदा होगा। इसके लिए सभी ने सीएम  त्रिवेंद्र सिंह रावत का सह्रदय धन्यवाद किया।

इस मौके पर भानियावाला मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र मनवाल,डोईवाला विधानसभा प्रभारी नरेंद्र सिंह नेगी,भानियावाला मंडल महामंत्री नितिन बड़थ्वाल, प्रेम सिंह पुंडीर किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री विजय भट,अमित शाह,उमानंद बहुगुना, सुरेश सिंह सैनी,गोपाल शर्मा मोहन सिंह चौहान,राजपाल सिंह बिष्ट,सतीश सेमवाल,कुसुम सिध्दू, दिनेश सजवाण, मनवर नेगी,विजय शर्मा,राजकुमार(पूर्व प्रधान)ओमकार सैनी,ह्र्दयराम डोभाल, रामकली,गगनदीप,सहाब सिंह,बलदेव सिंह,दिनेश वर्मा,चन्द्रभान,प्रदीप नेगी, सन्दीप नेगी, प्रताप पासी,आदि द्वारा रानीपोखरी, ओर लालतप्पड़ से सिटी बस  चलाये जाने पर उत्तराखण्ड सरकार का हार्दिक धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.