श्यामपुर / ऋषिकेश:
उत्तन सिंह
स्कूल से छुट्टी के बाद सूरज नौटियाल निवासी रुषा फार्म गुमानीवाला ने माँ को फोन पर बताया कि वह मौसी के खाना खाने के बाद दोस्त सुनील रावत निवासी भट्टोंवाला के घर होमवर्क करने रुक गया है। शाम को वापस लौटेगा।
वंही शाम को 6 बजे होमवर्क करने के बाद सुनील रावत ने घर मे बताया कि वह दोस्त सूरज को उसके घर वापस छोड़ने जा रहा है। इसके बाद दोनों वापस नही लौटे ।
सुबह होने पर परिजनों ने बच्चो के लापता होने की सूचना दर्ज कराई। वही आज शाम के समय भट्टोवाला नाले में दो शव के पानी मे तैरने की सूचना से सनसनी फैल गई।
शव को पानी से बाहर निकलने पर दोनों की पहचान गुम हुए बालकों के रूप में हुई। बालको के डूबकर मरने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोग तरह तरह के कयास लगाने लगे। अधिकांश लोगों ने बालको के डूबकर मरने पर संदेह जताया।
क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश व्यास का कहना था कि नाला इतना गहरा नही है कि उसमें किसी के डूबने से मृत्यु हो जाये। उन्होंने बालको की मौत पर सन्देह जताया।वंही पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वंही डूबने वाले मासूमो में सुनील रावत के परिजन दो सप्ताह पूर्व टिहरी गढ़वाल के घनशाली के डुंग मन्दार गांव से भट्टोवाला में बने नए घर शिफ्ट हुए थे । सूरज की उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्र गुरु प्रसाद गुमानीवाला, मृतक सुनील रावत उम्र 17 वर्ष पुत्र उम्मेद सिंह ग्राम भट्टोवालाहै।
सुनीलके पिता दुबई के होटल में कार्यरत है।वही डूबने वाले दूसरे मासूम सूरज नौटियाल के परिजन भी टिहरी गढ़वाल के घनसाली से एक वर्ष पूर्व ही रुषा फार्म में शिफ्ट हुए थे इसके पिता जापान में होटल में कार्यरत है।
.png)
एक टिप्पणी भेजें