कल रायवाला में हरितालिका तीज मेला की रहेगी धूम, प्राचीन सिद्धपीठ होशियारी माता मन्दिर रायवाला में हरितालिका तीज मेले को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया ।
माँ होशियारी माता मन्दिर ट्रस्ट के प्रवक्ता/कोषाध्यक्ष विरेन्द्र नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हरितालिका तीज मेले का आयोजन प्राचीन सिद्धपीठ होशियारी माता मन्दिर में किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि पीपल वृक्ष में लगा झूला एवं नेपाली संस्कृति को प्रदर्शित करने वाला नृत्य मेले में आकर्षक का केंद्र रहेगा।
साथ ही उन्होंने बताया कि मन्दिर की चारदीवारी के अंदर कॉस्मेटिक एवं सूखा समान रखने वाले दुकानदारो की दुकानें एवं चारदीवारी से बाहर खाने-पीने की दुकानें लगेगी।
ट्रस्ट के अध्यक्ष सिध्देश्वर कुकरेती ने बताया कि यह मेला भारत , नेपाल की संस्कृति को प्रदर्शित करती है इसलिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासन एवं लोगो से मेले को सफल बनाने की अपील की।
ट्रस्ट के प्रबंधक सचिव एडवोकेट सुभाष भट्ट ने बताया कि मेले में जुआ खिलाने वालों पर पुलिस कार्यवाही की जाएगी।और स्वछता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
इस दौरान- ट्रस्ट के अध्यक्ष सिध्देश्वर कुकरेती, उर्मिला नौटियाल, इबकला शर्मा, सरस्वती अधिकारी, सुमन, पंडित गोविंद अधिकारी, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें