नरेंद्र नगर :
वाचस्पति रयाल
यहां स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक सामुदायिक विकास योजना के अंतर्गत एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में 8 नये प्रशिक्षण केंद्रों को खोलने का निर्णय लिया गया है, जिन्हें विभिन्न कोर्सों के माध्यम से संचालित कराया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य आलोक मिश्रा ने संस्था द्वारा विगत वर्षों के उल्लेखनीय कार्यों की सकारात्मक समीक्षा पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान वर्ष में क्रियान्वयन होने वाले कोर्सों की ठोस रूपरेखा तैयार की जाए।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2017- 18 में 15 प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से 583 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित किया गया तथा 219 प्रशिक्षितों को विभिन्न माध्यमों से रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
प्रधानाचार्य आलोक मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष भी 600 अभ्यर्थियों की प्रशिक्षण की व्यवस्था कर दी गई है और विभिन्न कोर्सों में जिले के अंतर्गत 8 नये प्रशिक्षण केंद्र संचालित कराए जाएंगे। उन्होंने कहा अभी तक इस वित्तीय वर्ष में 256 अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
बैठक का संचालन करते हुए योजनाओं के समन्वयक शेखर प्रकाश पटवा ने बताया कि वर्तमान में नरेंद्र नगर में कटिंग, टेलरिंग व डी टी पी के 2 प्रशिक्षण केंद्र , हिंडोलाखाल में डाटा एंट्री ऑपरेटर, खाड़ी में ब्यूटीशन, चंबा में एकाउंट्स टैली तथा राजकीय पॉलिटेक्निक में मातृ केंद्र चलाए जा रहे हैं।
बैठक में स्वयंसेवी संस्था गूंज की नीतू रावत, अनु यादव व श्रृंखला के विकास यादव, ने महत्वपूर्ण सुझाव रखे। बैठक में प्रतिभाग करने वालों में सी डी टी पी के श्री ए के सिंह, पीयूष काला ,तरुण अरोड़ा, मनोज ,अमित आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें