श्यामपुर :
उत्तम सिंह
उत्तम सिंह
बहुत समय से छिद्दरवाला की जनता सरकारी विद्यालय में एन सी सी की मांग करती आ रही है, इसी संदर्भ में
छिद्दरवाला के युवाओं ने कल क्षेत्रीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को एक ज्ञापन सौंपा।
छिद्दरवाला के युवाओं ने कल क्षेत्रीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को एक ज्ञापन सौंपा।
राजकीय इंटर कॉलेज में एनसीसी शुरू करने की मांग को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य आशा कुडियाल के नेतृत्व मे रविवार को छिददरवाला मे आयोजित क्रास कंट्री दौड के कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि विद्यालय में एनसीसी शुरू न होने से स्थानीय बच्चो को शहरों की ओर रूख करना पडता है । इससे युवाओं को फौज में जॉब के के अवसर मिलेंगे और शहरों की और दौड़ नही लगानी पड़ेगी।
जिससे स्थानीय बच्चों को आर्थिक एव मानसिक रूप से परेशानी झेलनी पडती है ।स्थानीयो बच्चों के हित को देखते हुए विद्यालय में एनसीसी शुरू की जानी चाहिए।
ज्ञापन देने वालों में प्रमोद रावत,भीम नेगी,प्रिस रावत, राकेश गौड,सन्दीप नेगी,गोपाल सजवाण,गौरव जेठुडी, अनिल रागँड,मोहित कक्कड,कृष्णा चौहान, शोभित रतूडी , धीरज असवाल, अमन कण्डियाल,अजय बगियाल,पवन ब्यास,नवीन ठाकुरी,कविता,पूजा, अंजली,पिकी आदि मौजूद रहे ।
जिससे स्थानीय बच्चों को आर्थिक एव मानसिक रूप से परेशानी झेलनी पडती है ।स्थानीयो बच्चों के हित को देखते हुए विद्यालय में एनसीसी शुरू की जानी चाहिए।
ज्ञापन देने वालों में प्रमोद रावत,भीम नेगी,प्रिस रावत, राकेश गौड,सन्दीप नेगी,गोपाल सजवाण,गौरव जेठुडी, अनिल रागँड,मोहित कक्कड,कृष्णा चौहान, शोभित रतूडी , धीरज असवाल, अमन कण्डियाल,अजय बगियाल,पवन ब्यास,नवीन ठाकुरी,कविता,पूजा, अंजली,पिकी आदि मौजूद रहे ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें