Halloween party ideas 2015

डोईवाला;

एसडीएम डोईवाला पी0जी0 काॅलेज में शनिवार को छात्रसंघ चुनाव परिणाम के बाद उपाध्यक्ष पर निर्वाचित सुरेखा राणा के समर्थकों पर हुए जानलेवा हमले को लेकर गुस्साए महाविद्यालय छात्र-छात्राओं ने डोईवाला चौक  में हंगामा काटा।
गुस्साए छात्र-छात्राओं ने सरकार और  डोईवाला पुलिस का पुतला दहन किया।  हमले में गंभीर रुप से धायल अनुज जोशी के समर्थन में आए छात्र-छात्राओं का आरोप हैं कि कल हुए हमले में मारपीट के दौरान वहां मौजूद पुलिस मूक दर्शक बनी रही।

छात्र-छात्राओं ने कहा कि आरोपीयों के बड़े राजनितिक संबंधो के कारण पुलिस दोषियों पर कोई कार्यवाही नह़ी कर रही हैं। गौरतलब हैं कि छात्रसंघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद की स्वतंत्र प्रत्याशी सुरेखा राणा की जीत से बौखलाए हारे हुए लोगों ने जीत का जश्न मना रही छात्राओं से शराब पीकर बदतमीजी की और बाहरी अराजक तत्वों ने लाठी डंडो से जमकर प्रहार किया।

जिसमें अनुज जोशी और कई छात्र-छात्राऐं गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को जौलीग्रान्ट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसमें अनुज जोशी की हालत नाजूक बनी हुई हैं।

डोईवाला काॅलेज के पूर्व सहसचिव आकाश थापा ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव से पहले ही कई बार अराजक तत्वों ने हमले का प्रयास भी किया हैं। जिसकी लिखित शिकायत डोईवाला कोतवाली सहित रानीपोखरी थाने में हैं।
परन्तु आरोपियों के राजनीतिक संबंधो के चलते पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई ।अगर पहले ही पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाती तो इस घटनाक्रम को आरोपी अंजाम नही दे पाते। पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नितेश और छात्र नेता सूरज ने कहा कि डोईवाला काॅलेज में भी बाहरी व्यक्तियों पर रोक के लिए महाविद्यालय प्रशासन सहित शासन को भी कई बार अवगत करवाया गया है ।
डोईवाला काॅलेज में ड्रेस कोड भी उनके छात्रसंघ द्वारा शुरू किया गया। छात्रों का कहना था कि अगर प्रशासन द्वारा दोषियों पर उचित कार्यवाही नहीं की जाती तो छात्र उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगें।

पुलता दहन करने वालों में पूर्व छात्रा प्रतिनिधि पूजा लोधी, छात्रा नेता नीलम, छात्र नेता अंकित टम्टा, सूरज शाह,  सुरेश राणा, केशव नेगी, अनिमेश वर्मा, मयंक शर्मा, राहुल , उत्तम, कविराज, दीपक , प्रवीन आदि छात्र-छात्राऐं मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.