कानपुर:
मौत और जिंदगी के बीच 05 दिनों तक झूलते रहे
आईपीएस सुरेंद्र कुमार दास की आज अस्पताल में मृत्यु हो गई।
मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने उनकी मृत्यु पर दुख जताया।
सूत्रों के अनुसार आईपीएस सुरेंद्र ने रीजेंसी अस्पताल में रविवार को 12 बजकर 19 मिनट पर अंतिम सांस ली।
शनिवार की दोपहर सुरेंद्र दास की हालत ज्यादा खराब हो गई थी। ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों ने आईसीयू वार्ड को ही ऑपरेशन थियेटर बना दिया था।
सुरेंद्र दास के पैर में खून का थक्का बन जम गया था जिसकी वजह से उनके पैरों में रक्तप्रवाह की नहीं हो रहा था।
सुरेंद्र दास ने बीते मंगलवार सुबह कैंट स्थित सरकारी आवास में जहर खा लिया था। हालत बिगड़ने पर परिजन पुलिसकर्मी उन्हें डॉक्टरों ने उन्हें सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां लगातार उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। बैचमेट सुरेंद्र दास को बचाने के लिए 16 आईपीएस अफसर दिन-रात जद्दोजहद कर रहे थे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें