डोईवाला;
साढ़े चार साल में भजपा के शासन काल मे बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीज़लों की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने 10 सितंबर को भारत बंद के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने भी डोईवाला बाजार के बंद का आह्वान किया है।
सरकार द्वारा भारी भरकम टैक्स लगाए जाने से जनता पर बोझ पड़ा है और आम आदमी , मध्यम किसान, ट्रांसपोर्ट्स आदि सभी इससे त्रस्त है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि यूपीए के शासन काल मे पेट्रोल डीजल आज के मुकाबले सस्ता था।52 महीनों में ही दिल्ली में पेट्रोल जहां आठ रुपये एक पैसा महंगा हुआ वहीं डीजल भी 16 रुपये महँगा हुआ है जबकि कच्चे तेल की कीमतें पहले से बहुत कम हुई है जिसका लाभ मोदी सरकार आम जनता तक पहचानने में असफल रही है।
उन्होंने कहा बढ़ती हुई कीमतों से भारत के लोगो का बजट बुरी तरह से बिगड़ गया है इसे पटरी पर लाना जब तक संभव नही जब तक कि पेट्रोल और डीजल को जी .एस.टी के दायरे में न लाया जाए ।
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि देश की जनता को मोदी सरकार को इसका जवाब बन्द के जरिये देगी।
नगर अध्यक्ष कांग्रेस राजबीर खत्री ने कहा कि सरकार द्वारा जनता को दिए गए इस झटके के विरोध में कांग्रेस पार्टी 10 सितंबर 2018 को डोईवाला में भी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का आह्वान करती है
प्रेस वार्ता में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी गौरव चौधरी, राजवीर खत्री , वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज नौटियाल, विक्रम नेगी, गौरव मल्होत्रा और सागर मनवाल समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें