हल्द्वानी;
विगत दिनों से काठगोदाम क्षेत्रान्तर्गत पीडिता के साथ छेडछाड की घटना की सूचना आ रही थी,परन्तु पीडिता के परिवार द्वारा लोक लाज के भय एवं किसी के दबाव के कारण थाना काठगोदाम को कोई सूचना एवं तहरीर नही दी गयी, पुलिस द्वारा पीडिता के परिजनो को निष्पक्ष न्याय दिलाने हेतु काफी समझाने का प्रयास किया गया,परन्तु परिवार द्वारा तहरीर देने से इन्कार किया जा रहा था।
उक्त छेडछाड की सूचना अनिल कुमार गुप्ता पुत्र स्व श्री पीएल गुप्ता निवासी हल्द्वानी ,जिला नैनीताल जो कि एक समाजसेवी के रुप मे कार्य करते है,उनके द्वारा पीडिता के परिवार को काफी समझाया बुझाया गया।
उक्त सम्बन्ध में कल दिनांक 20-09-18 को थाना आकर अनिल कुमार गुप्ता द्वारा नाबालिंग बच्ची के साथ घटित घटना की मय तहरीर के पूर्ण जानकारी दी गयी,कि के0वी0एम स्कूल की वैन जो गोलापार के बच्चो को घर छोडने जाती है, उसके ड्राईवर एवं हैल्पर द्वारा पीडिता के साथ छेडछाड जैसी घटना को अंजाम दिया गया ।
उक्त घटना को परिवार जनो द्वारा लोक लाज के भय एवं किसी दबाव के द्वारा छुपाया जा रहा था, एक नाबालिग बच्ची के साथ इस प्रकार का कृत्य समाज के लिए घृणित का कार्य है।
उक्त घटना के संज्ञान मे आते ही श्री जन्मेजय खण्डूरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा तुरन्त छेडछाड करने वाले आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किये जाने हेतु आदेश दिये गये।
श्री अमित श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के निर्देशन में एवं श्री दिनेश चन्द्र ढौंढियाल क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री कमाल हसन थानाक्ष्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में उपनिरीक्षक लता बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट, और कॉन्स्टेबल मोहन , दिनेश शर्मा , भानु प्रताप सिंह टीम द्वारा छेडखानी के आरोपी प्रदीप जोशी पुत्र श्री पुष्ठि बल्लभ नि0 गरुण तहसील जैती जिला अल्मोडा हाल पता निवास परिसर के0बी0एम स्कूल हीरा नगर, व चालक रतन सिंह पुत्र लछम सिंह नि0 कटघरिया पनियाली हल्द्वानी जिला नैनीताल को काठगोदाम पुलिस टीम द्वारा गौलापार स्टेडियम के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त उपरोक्तों के विरूद्व थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्याः- 138/18 धारा-354 भादवि,9/10 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना के अनावरण में एक समाजसेवी एवं पुलिस द्वारा भरपूर योगदान के माध्यम से ही पीडिता को निष्पक्ष न्याय दिलाने हेतु सक्रिय भूमिका निभाते हुए अभियुक्तगण उपरोक्तो को गिरफ्तार किया गया एवं जनता को यह संदेश जाता है, कि इस प्रकार के घृणित कार्य करने वालों के खिलाफ एकजुट होकर पुलिस का सहयोग करें,जिससे कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।
.png)
एक टिप्पणी भेजें