ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
ग्राम पंचायत ठाकुरपुर में गुलदार दो शावकों के साथ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। जिसकी सूचना वन विभाग को दी।
ग्राम पंचायत ठाकुरपुर में वन विभाग की सीमा पर बने प्राइमरी स्कूल के निकट दो शावकों के साथ घूम रही मादा गुलदार का आमना सामना ड्यूटी से वापस लौट रहे गांव के दो युवक सुदामा व ओमप्रकाश तिवारी से हो गया। मोटर साइकिल पर सवार युवकों ने समझदारी दिखाते हुए धीरे धीरे गुलदार से सुरक्षित दूरी बनाकर गांव की तरफ दौड़ लगा दी। शावकों के साथ गुलदार दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। राजा जी राष्ट्रीय पार्क से सटे ग्रामीण क्षेत्रो में गुलदार का आतंक बना हुआ है। वन सीमा से सटे ग्रामीण इलाकों में गुलदार दर्जनों इंसानो को अपना निवाला बना चुका है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्राम प्रधान विजयराम पेटवाल ने बताया कि जिस स्थान पर गुलदार दिखाई दिया वँहा पर एक सरकारी स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्र संचालित होता है। पूर्व में भी यंहा पर गुलदार सक्रिय रहा है। विगत दो वर्ष पूर्व में सक्रिय गुलदार को वन विभाग ने पकड़कर पिंजरे में कैद किया था। कुछ माह पूर्व घर के आंगन में खेल रही 3 वर्ष की बालिका को गुलदार उठा ले गया था। ग्रामीण भूमेश्वर ने बताया कि गुलदार की सक्रियता से ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली जानवरों के आबादी में घुसपैठ रोकने के लिए सुरक्षा दीवार व फेंसिंग की मांग उठाई थी। लेकिन विभाग ग्रामीणों की सुरक्षा के प्रति लापरवाह बना हुआ है। सहमति के बाबजूद जंगली जानवरों से ग्रामीणों की सुरक्षा को कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई। चेतावनी दी गई कि यदि कोई हादसा होता है तो उसके लिये विभाग जिम्मेदार होगा।
.png)
एक टिप्पणी भेजें