देहरादून;
आज दिनांक 05 सितम्बर, 2018 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निम्न निरीक्षकों/ उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण किए गए है। पुलिस विभाग में ,कुल 30 स्थानांतरण किये गए है जो इस प्रकार है--
1- निरीक्षक रितेश शाह, पी0आर0ओ0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश।
2- निरीक्षक श्री अरुण कुमार सैनी, प्रभारी एस0आई0एस0, पुलिस कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट।
3- निरीक्षक श्री महेश जोशी, थाना प्रभारी रायवाला से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर।
4- निरीक्षक श्री शिशुपाल नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवली विकासनगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर।
5- निरीक्षक श्री बी0बी0डी0 जुयाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर से प्रभारी सीनियर सिटीजन सेल/ विवेचना सेल।
6- निरीक्षक श्री नदीम अतहर, प्रभारी सी0सी0आर0/ सी0सी0टी0एन0एस0, पुलिस कार्यालय से वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / प्रभारी साइबर सेल/ सीसीआर
7- निरीक्षक श्री प्रदीप चौहान, प्रभारी महिला हेल्पलाइन/ विवेचना सेल से प्रभारी सीसीटीएनएस/ डीसीआरबी।
8- निरीक्षक श्री मुकेश कुमार पुनेठा, वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से प्रभारी महिला हेल्पलाइन
9- निरीक्षक श्री शंकर सिंह बिष्ट, प्रभारी थाना कैंट से पी0आर0ओ0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक।
10- निरीक्षक श्री ऐश्वर्य पाल, पुलिस लाइन से प्रभारी एस0ओ0जी0 देहरादून।
11- उपनिरीक्षक श्री पी0डी0 भट्ट, प्रभारी एस0ओ0जी0 देहरादून से थानाध्यक्ष रानीपोखरी।
12- उपनिरीक्षक श्री धर्मेंद्र रौतेला, थानाध्यक्ष रानीपोखरी से थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन।
13- उप निरीक्षक श्री दिलबर सिंह नेगी, थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन से थानाध्यक्ष प्रेमनगर।
14- उप निरीक्षक बी0एल0 भारती, एस0एस0आई0 थाना मसूरी, से थानाध्यक्ष त्यूनी।
15- उप निरीक्षक श्री पंकज देवरानी, थानाध्यक्ष त्यूनी से एस0एस0आई0 कोतवाली डालनवाला।
16- उप निरीक्षक श्री विपिन बहुगुणा, एस0एस0आई0 थाना पटेलनगर से थानाध्यक्ष थाना कालसी।
17- उप निरीक्षक श्री अमरजीत सिंह, एस0एस0आई0 थाना ऋषिकेश से थानाध्यक्ष थाना रायवाला।
18- उपनिरीक्षक श्री नत्थी लाल उनियाल, एस0आई0एस0 पुलिस कार्यालय से एस0एस0आई0 कोतवाली विकासनगर।
19- उपनिरीक्षक श्री विजय भारती, एस0एस0आई0 थाना रायवाला से एस0एस0आई0 थाना मसूरी।
20- उपनिरीक्षक श्री मनोज नैनवाल, चौकी प्रभारी पंडितवाड़ी से एस0एस0आई0 कोतवाली ऋषिकेश।
21- उप निरीक्षक श्री संजय मिश्रा, थाना रायपुर से एस0एस0आई0 थाना रायपुर।
22- उप निरीक्षक श्री प्रताप सिंह, थाना रानीपोखरी से एस0एस0आई0 थाना पटेलनगर।
23- उप निरीक्षक श्री किशन चंद्र देवरानी, चौकी प्रभारी बालावाला, थाना रायपुर से चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा, कोतवाली नगर।
24- उप निरीक्षक नरोत्तम बिष्ट, थाना कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक, कोतवाली नगर।
25- उप निरीक्षक श्री शमशेर अली, चौकी प्रभारी डाकपत्थर, कोतवाली विकासनगर से चौकी प्रभारी बिंदाल, थाना कैंट।
26- उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, थाना रायवाला से चौकी प्रभारी कुल्हाल, कोतवाली विकासनगर।
27- उप निरीक्षक श्री अरविंद चौधरी, चौकी प्रभारी कुल्हाल, थाना विकासनगर से चौकी प्रभारी पंडितवाड़ी, थाना कैंट।
28- उप निरीक्षक श्री दीपक तिवारी, चौकी प्रभारी आईडीपीएल, कोतवाली ऋषिकेश, से चौकी धारा थाना कोतवाली नगर।
29- उप निरीक्षक अनिरुद्ध कोठियाल, थाना कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी बालावाला, थाना रायपुर।
30- उप निरीक्षक श्री राकेश भट्ट, कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी आईडीपीएल, कोतवाली ऋषिकेश।
.png)
एक टिप्पणी भेजें