हरिद्वार;
हरियाणा की बेटी एकता वालिया ने सहारनपुर में आयोजित जलवा 2018 ,फैशन इवेंट में दूसरा स्थान पाकर अपने राज्य का नाम रोशन किया ।
एकता इससे पहले हरिद्वार के और डीआई डी के
सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर कार्तिक के दिशा निर्देश में कार्तिक इवेंट्स के कार्यक्रमों में भी प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है।।
कार्तिक इवेंट्स के सीईओ एवम कोरियोग्राफर का कहना है कि उन्हें एकता वालिया में पहले से ही प्रतिभा दिलहय देती रही है। उसके तरक्की करने से कार्तिक इवेंट्स के अन्य प्रतिभागियों को सदा प्रेरणा मिलती रहेगी। एकता ने साबित कर दिया कि कार्तिक इवेंट्स के बच्चे आगे बहुत कुछ कर दिखाने का हौंसला रखते है।
उन्होंने बताया कि कार्तिक इवेंट्स का ग्रैंड फिनाले शीघ्र ही रुड़की में 23 सितम्बर को आयोजित होगा जिसमें लगभग 45 बच्चे नृत्य, और मॉडलिंग में अपना हुनर दिखाएंगे
.png)
एक टिप्पणी भेजें