रुद्रप्रयाग ;
भूपेंद्र भण्डारी
जनपद में छात्र संघ चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनावों में नामांकन के पहले दिन छात्रों ने अपना शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन करवाया।
रुद्रप्रयाग मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ के 6 पदों को लेकर 11 नामांकन पत्र बिके हैं। जिनमें से महज अध्यक्ष पद पर ही दो प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गये हैं। बाकी पदों के लिए एक-एक नामांकन पत्र बिके हैं।
पीएन खाली प्रार्चाय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग का कहना है कि महाविद्यालय में अब अध्यक्ष पद पर ही चुनाव प्रक्रिया होनी है ।
बाकी पदों को निर्विरोध निवाचित किया जाना है। महाविद्यालय में अभी तक 230 छात्रों का पंजीकरण हो चुका है।
छात्र संघ चुनावों में अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने भी छात्रों को रिझााने के लिए अपने घोषणा पत्रों को तैयार कर लिया है और महाविद्यालय के सर्वांगीण शैक्षणिक विकास के मुद्दे को लेकर छात्रों का समर्थन मांग रहे हैं। वहीं छात्राओं का कहना है दलगत राजनीति से प्रेरित न होकर काॅलेज व छात्र हितों की पैरवी करने वाले प्रत्याशी को ही अपना अध्यक्ष चुनेंगी।
.png)
एक टिप्पणी भेजें