Sc/St एक्ट के विरोध में स्वर्णो ने राजस्थान, मध्यप्रदेश,बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भारत बंद आंदोलन शुरू किया।
मध्यप्रदेश में 18 जिलों में धारा 144 लागू की गई है।मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने आगामी चुनाव के मद्देनजर जनआशीर्वाद यात्रा को स्थगित नही किया है बल्कि वे हेलीकॉप्टर से यात्रा जारी रखेंगे।ग्वालियर में,बाजार , पेट्रोलपंप, स्कूल, कॉलेज बंद है, लगभग 50 संगठनों ने बन्द का आह्वान किया है।
उधर बिहार में ट्रेन रोकने और ट्रेक पर धरना देने की खबरे भी है। स्वर्ण सेना के 35 संगठनों द्वारा आयोजित भारत बंद के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के 11 जिलों को संवेदनशील की श्रेणी मेंर रक्खा गया है।नालन्दा, छपरा,, जहानाबाद भोपाल, पटना में सुबह से ही प्रदर्शन शुरू हुए।
राजस्थान के अलवर, बूंदी, झालावाड़ में भी स्वर्ण के भारत बंद का असर देखा जा रहा है।मुम्बई में भी लोगों ने सड़कों पर शांत प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया।
कोई भी राजनीतिक दल इस संबंध में कुछ भी कहने से बच रहा है।परंतु वरिष्ठ भाजपा नेता कलराज मिश्र ने कल इस एक्ट के खिलाफ विरोध दर्ज कराया था।
.png)
एक टिप्पणी भेजें