देहरादून :
अनोखी पहलः शिव सेना सांसदों ने लगाये राहत शिविर
केरल में आयी बाढ़ के कारण आज लाखों परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच गये है। अनेक परिवार इस समय अपनों की तलाश कर रहे है। जहां आपदा पीडि़तों की मदद के लिये दूसरे देशों ने अपने हाथ आगे बढ़ाये है वहीं शिव सेना ने एक अनोखी पहल की है। शिव सेना के सभी सांसदों एवं विधायकों ने अपने एक माह का वेतन बाढ़ प्रभावितों के लिये केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष मंे प्रदान किया है। इतना ही नहीं शिव सेना प्रमुख उद्व ठाकरे केे आदेशानुसार 100 टन आनाज भी केरल भेजा है।
आज शिव सेना मुख्यालय में शिव सेना प्रमुख गौरव कुमार के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बाढ़ में मारे गये लोगों को श्रद्वाजंलि दी गयी। बैठक को संबोधित करते हुए शिव सेना प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि भारी बारीश और बाढ़ के कारण केरल बहुत बड़ी परेशानी में घिरा हुआ है। केरल में मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। केरल में बारिश के बाद भीषण तबाही से 40 हजार हैक्टेयर से भी अधिक की फसलों को नुकसान हो चुका है। 26 हजार से भी अधिक मकान तहस नहस हो गये है। बाढ़ नेे राज्य के इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमर किस हद तक तोड़ दी हैं इसका पता इस बात से चलता है कि लगभग एक लाख किलोमीटर सड़के तबाह हो चुकी है। साथ ही 134 पुल भी बुरी तरह ध्वस्त है।
आज शिव सेना मुख्यालय में शिव सेना प्रमुख गौरव कुमार के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बाढ़ में मारे गये लोगों को श्रद्वाजंलि दी गयी। बैठक को संबोधित करते हुए शिव सेना प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि भारी बारीश और बाढ़ के कारण केरल बहुत बड़ी परेशानी में घिरा हुआ है। केरल में मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। केरल में बारिश के बाद भीषण तबाही से 40 हजार हैक्टेयर से भी अधिक की फसलों को नुकसान हो चुका है। 26 हजार से भी अधिक मकान तहस नहस हो गये है। बाढ़ नेे राज्य के इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमर किस हद तक तोड़ दी हैं इसका पता इस बात से चलता है कि लगभग एक लाख किलोमीटर सड़के तबाह हो चुकी है। साथ ही 134 पुल भी बुरी तरह ध्वस्त है।
सदी की सबसे भयानक त्रासदी में हुए नुकसान से निपटने के लिये केरल को बढ़ी आर्थिक सहायता की जरूरत पड़ रही है। केरल में आयी आपदा से निपटने के लिये सभी लोग आगे आ रहे है। केरल की इस स्थिति को देखते हुए शिव सेना प्रमुख उद्वव जी ठाकरे के आदेशानुसार शिव सेना के सभी सांसदों एवं विधायकों द्वारा अपना एक माह का वेतन केरल बाढ़ पीडि़त राहत कोष मंे जमा कराया है।
इसी श्रृंखला में शिव सेना नेता एवं महाराष्ट्र सरकार के मंत्री श्री एकनाथ शिंदे, शिव सेना सांसद राजन विचारे, सांसद श्रीकांत शिंदे, एवं अन्य नेता 30 डाक्टरों, 100 टन आनाज, दवाईयां, कपड़े व अन्य जरूरी सामान लेकर केरल पहुंचे है। वहां शिव सेना केरल ईकाई द्वारा रहत कैम्प लगायें गये है। सभी शिव सैनिक केरल के लोगों की तन मन धन से मदद कर रहें हैं। गौरव कुमार ने सभी शिव सैनिकों से अपील की कि वह लोग भी अधिक से अधिक बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिये आगे आयें। बैठक में मुख्य रूप से अमित कंडवाल, महानगर प्रमुख आशीष सिंघल, शिवम गोयल, मनोज सरीन, शिव नारायण, विशाल बेदी, मनोज वोहरा, आदि शिव सैनिक मौजूद थें।
.png)

एक टिप्पणी भेजें