श्यामपुर :
कल आनेवाले रक्षाबंधन के पर्व पर ,एम्स से निकाले गए कर्मचारी बहनों तक नही पंहुच पाएंगे, क्योंकि एम्स प्रशासन ने इन्हें बहनों से दूर कर दिया, ये कहना है कर्मचारियों का। उसीलिये उन्होंने अपनी बहनों को संदेश भेजा कि अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए , वे ही धरनास्थल पर आकर अपना आशीर्वाद प्रदान करें और एम्स प्रशासन को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना भी करें।
कल आनेवाले रक्षाबंधन के पर्व पर ,एम्स से निकाले गए कर्मचारी बहनों तक नही पंहुच पाएंगे, क्योंकि एम्स प्रशासन ने इन्हें बहनों से दूर कर दिया, ये कहना है कर्मचारियों का। उसीलिये उन्होंने अपनी बहनों को संदेश भेजा कि अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए , वे ही धरनास्थल पर आकर अपना आशीर्वाद प्रदान करें और एम्स प्रशासन को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना भी करें।
विवादों मे घिरे रहने वाले एम्स ऋषिकेश पर इस बार युवाओं को बेरोजगार करने का आरोप लगा है ।इस बार एम्स से निष्कासित कर्मचारियों का दस सूत्रीय माँगो को लेकर शनिवार को दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। एम्स निष्कासित कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरना स्थल पर दूसरे भी डटे रहे।
वहीं निष्कासित कर्मचारियों के समर्थन में स्थानीय लोगों का धरना स्थल पर दिनभर ताँता लगा रहा । जिसमें स्थानीय लोगों ने एम्स प्रशासन के तानाशाही रवैये के खिलाफ प्रदर्शनकारियों को समर्थन देने का ऐलान किया। धरना स्थल प्रदर्शनकारी के साथ स्थानीय लोगों की भीड भी मौजूद रही।
धरने पर बैठने वालो मे अजय बिष्ट, सुधीर बहुगुणा,अमित कंडियाल, मुकुल,सुमेर सिंह ,आशीष बलूनी,दीपक रयाल,शैलेंद्र पंवार, महेश कोठारी आदि मौजूद रहे ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें