नरेंद्रनगर;
अरुण नेगी
ऑल वेदर रोड कटिंग के कारण लगातार हो रही भूस्खलन द्वारा लोक निर्माण विभाग नरेंद्र नगर की दर्जनभर रोड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है जिस संबंध में विभाग द्वारा संबंधित निर्माण एजेंसी वह जिलाधिकारी को भी गत कराया गया है
निर्माण एजेंसी द्वारा जगह जगह पर डंपिंग जोन तो बना दिए लेकिन उन्हें रोकने की सुरक्षा दीवार अब नहीं बनाएगी इससे भारी बरसात होने के कारण डंपिंग जोन का मलबा लगातार मुख्य मुख्य मार्ग से नीचे बनी लोक निर्माण विभाग की विभिन्न मोटर मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं साथ ही उन से लगे गांव को भी खतरा उत्पन्न हो गया है भारी बरसात होने के कारण मलवा इतना गहरा है कि लोगों के खेत खलियान भी नष्ट हो गए हैं साथ ही आवासीय भवन भी खतरे की जद में है
लोक निर्माण विभाग द्वारा नवनिर्मित सड़क नरेंद्र नगर रानीपोखरी मोटर मार्ग किलोमीटर एक पर लगी सुरक्षा दीवार किलोमीटर 6: पर सड़क पर लगी पुलिया डंपिंग जोन पर सुरक्षा दीवार में होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है पीटीसी मोटर मार्ग को लगातार कटिंग के कारण खतरा उत्पन्न हो गया है जबकि उस मोटर मार्ग से वैकल्पिक यातायात संचालित हो रहा है विद्युत पोल गिरने की स्थिति में व नरेंद्र नगर पेयजल लाइन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है
धुआंधार-गवाड-रयूड मोटर मार्ग जिसका डामरीकरण हो चुका था उक्त रोड भी डंपिंग जोन पर सुरक्षा दीवार न होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है निर्माण एजेंसी द्वारा पहाड़ की भौगोलिक स्थिति को नजरअंदाज करने के कारण आगरा खाल -आगर -भिंगाकी मोटर मार्ग पहाड़ कटान के कारण लगातार मलवा रोड को प्रभावित कर रहा है फोकट मुख्यालय को जाने वाली मोटर मार्ग पर लगातार मलबा गिरने के कारण रोड बाधित है वही जाज़ल-हाडिसेरा मोटर मार्ग में हेबल नदी पर स्थित पैदल पुल मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है ताछला-नौर मोटर मार्ग पर रुखसार ना लगने के कारण उक्त मोटर मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने की संभावना है साथ ही हाडीसेरा, रौदेली, ओडिशा व कुडा गाव को जाने वाले मार्ग बंद पड़े हैं उक्त समस्याओं के संबंध में भी कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया लेकिन निर्माणाधीन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं
डी०एन०तिवारी सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग नरेंद्र नगर का कहना है कि विभाग द्वारा संबंधित निर्माण एजेंसी को पत्राचार द्वारा अवगत करा दिया गया है साथ लोक निर्माण विभाग की सड़कों जो लगातार बंद हो रही है उन्हें तत्काल विभाग द्वारा तत्काल खोल दिया जा रहा है
.png)
एक टिप्पणी भेजें