चीन के नानजिंग शहर में चल रही विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय बैडमिंटन शटलर पी वी सिंधु को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.।
दुनिया के सातवीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना मारिन ने तीसरी वरीयता प्राप्त को सिंधु सीधे खेल में 1 9 -21, 10-21 से हराया था। पिछले साल भी सिंधु ने चैंपियनशिप में रजत जीता था।
आज सिंधु और मारिन के बीच 12 वीं टक्कर थी, जिसमें से स्पेनियन ने अब तक सात मैच जीते है । दोनों शटलर 2014 में विश्व चैंपियनशिप में भी मिले थे। फिर भी, मारिन को 21-17, 21-15 से जीत के साथ सिंधु का बेहतर मिला।.
एक टिप्पणी भेजें