विधानसभा अध्यक्ष और विधायक ऋषिकेश , श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने, आज जम्मू कश्मीर प्रवास भ्रमण से लौटते ही ,देर शाम ठाकुरपुर एवं गौहरीमाफ़ी बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का मौक़े पर मुआयना किया। उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ से मुस्तैदी से निपटने के सख़्त निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि वे प्रवास भ्रमण के दौरान भी रायवाला के गोहरीमाफ़ी गाँव में बाढ़ की स्थिति पैदा होने पर लगातार अधिकारियों से फ़ोन पर संपर्क बनाये हुए थे।
श्री अग्रवाल ने मौक़े पर ही अधिकारियों की बैठक बुलाकर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र को तुरंत दुरुस्त करने के आदेश दिए,और कहा कार्य में कोई भी लापरवाही न बरती जाए । ऐसी कोई भी संभावना पैदा नहीं होनी चाहिए जिससे कोई जान माल की हानि हो। अधिकारियों से क्षेत्र में बाढ़ से होने वाले नुक़सान का जायज़ा भी लिया।
विधानसभा अध्यक्ष ने जम्मू कश्मीर भ्रमण से लौटते ही तुरंत बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का मुआयना किया, लोगों से सतर्क रहने एवं सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वे बाढ़ पीड़ित लोगों की हरसंभव सहायता करेंगे। पीड़ितों को सुरक्षा, विस्थापन और खानपान की सुविधा मुहैया करने का शासन के अधिकारियों द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें