नरेंद्रनगर;
आज ब्रह्मपुरी तिराहा से 3km आगे शिवपुरी की ओर जाने वाले मार्ग पर कावड़ियों की बाइक पर एक पेड़ गिर जाने की कारण उसमें सवार चालक भीम s/o अशोक बेग़मबाग मेरठ ,जिनकी मौके पर मौत हो गयी ।जबकि घायल दूसरे कावड़ियों जैकी s/o परशुराम R/o बेगमबाग मेरठ जो कि घयल को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश इंटरसेप्टर कर्मियों द्वारा में लाया गया । जो कि अब ठीक है।
रिपोर्ट मनोज कुमार
एक टिप्पणी भेजें