ऋषिकेश :
तेरी याद में हर आँख का आंसू रोया होगा ,
कितने ही जन्मों के पुण्य से तुझे पाया होगा
सिलसिला ये थमने न देंगे मेरे वीर जवान ,
अंततः खाक में इन दुश्मन को मिलाना होगा
रंजिशें भले ही हों सियासत की
तुझे हर हाल में हम सभी की यादों में रहना होगा
शहीद प्रदीप रावत को आज सैन्य सम्मान और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई
ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर शहीद का अंतिम संस्कार किया गया।
जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ में देश के लिए शहादत देने वाले शहीद प्रदीप रावत के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर सलामी दी। सोमेश्वर नगर से पूर्णानंद घाट तक शव यात्रा में शामिल हुआ।
विधानसभा अध्यक्ष इस एयर में शहीद के पार्थिव शरीर के साथ रहे औऱ उन्होंने कहा कि वह शहीद प्रदीप रावत के परिवार के साथ हैं।
पाकिस्तान को समय पर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। शहीदों की शहादत खाली नहीं जाएगी। पाकिस्तान हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहा है। पाकिस्तान को उनकी भाषा में ही जबाब देना होगा।
हज़ारों लोगों ने नम आंखों से वीर प्रदीप रावत को अंतिम विदाई दी।
एक टिप्पणी भेजें