हरिद्वार:
“निष्ठापूर्वक कर्त्तव्य पालन ही सच्ची देश सेवा” – संजय गुलाटी
स्वतंत्रता दिवस समारोह समिति के तत्वावधान में 72वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश के शहीदों तथा भेल संस्थान के उन्नति मार्ग पर अपना अमूल्य योगदान देने वाले दिवंगत श्रमिकों को श्रद्धांजलि दी गई ।
देश की आजादी तथा उसके बाद राष्ट्र निर्माण की राह में अपने प्राणन्यौछावर करने वाले शहीदों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए भेल के महाप्रबंधक (प्रभारी) हीप, श्री संजय गुलाटी ने कारखाना परिसर स्थित श्रमिक स्मारक पर पुष्प गुच्छ अर्पित किए ।
अपनी भावांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि भेल को अपने कर्मचारियों पर गर्व है । कंपनी के सामने आने
वाली हर प्रकार की परिस्थितियों में हमारे कर्मचारियों ने हमेशा ईमानदारी तथा लगन से काम करते
हुए कंपनी को आगे बढ़ाने में अपना भरपूर योगदान दिया है । महाप्रबंधक एवं प्रमुख (सीएफएफपी)
श्री जय प्रकाश सिंह ने प्रत्येक नागरिक द्वारा अपने-अपने कर्त्तव्य के निष्ठापूर्वक पालन को सच्ची देश
सेवा बताया । उन्होंने समर्पित श्रमिकों के प्रति सदभावनाएं व्यक्त करते हुए उनके आदर्शों पर चलने
की बात भी कही ।
इस अवसर पर महाप्रबंधकगण, अधिकारी, कर्मचारी तथा श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी
पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत श्रमिक शहीदों को दो मिनट के मौन द्वारा अपने श्रद्धा सुमन अर्पित
किये ।
एक टिप्पणी भेजें