देहरादून :
अपर
मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि .न्यायालय के निर्देशों के क्रम
में देहरादून शहर में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, नगर निगम देहरादून
एवं जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जन सामान्य हेतु बनाये गये फुटपाथों,
गलियों, सड़कों एवं अन्य स्थलों पर किये गये अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध
अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग का कार्य निरन्तर किया जा
रहा है।
गुरूवार को इस अभियान के अन्तर्गत 58 अवैध अतिक्रमणों के
ध्वस्तीकरण व 138 अतिक्रमणों के चिन्हीकरण का कार्य सम्पादित किया गया है। इस प्रकार अब तक कुल 3195 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 6056 अतिक्रमणों
का चिन्हीकरण व 108 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित किया जा चुका है।
श्री
ओमप्रकाश ने बताया कि देहरादून में सभी अवैध कब्जे व अतिक्रमण को चिन्हित
कर चिन्हित स्थानों से अवैध कब्जा व अतिक्रमण हटाया जा रहा है। दिनांक 03
जुलाई, 2018 को श्री विवेक गुप्ता पुत्र श्री बलदेव कृष्ण गुप्ता निवासी
51-बी हरिद्वार रोड रोसकोर्स देहरादून, श्री सतीश कुमार पुत्र श्री
ओमप्रकाश निवासी 51-बी हरिद्वार रोड रोसकोर्स(हरिओम स्टोर) देहरादून,
श्रीमती रेणु गुप्ता पत्नी श्री रोहित कुमार निवासी 51-बी हरिद्वार रोड
द्वारा श्री अश्विनी गर्ग पुत्र श्री आर.एस.गर्ग दून वैली मेडिसन रेसकोर्स
चौक व श्री प्रवीण कुमार पुत्र श्री ओमप्रकाश निवासी 51-बी हरिद्वार रोड
रोसकोर्स देहरादून को अतिक्रमण हटाने बावत विधिनुसार नोटिस दिया गया था
व
उक्त अवैध कब्जाधारियों व अतिक्रमणकारियों को उक्त अवैध कब्जा व अतिक्रमण
हटाने बावत बतौर लोक सेवक आदेशित कर दिया गया था।
जिसके विपरित उक्त
अतिक्रमणकारियों के द्वारा अवैध कब्जा नही छोड़ा गया जिसके चलते स्पेशल
टास्क फोर्स के द्वारा उक्त अवैध कब्जा व अतिक्रमण हटा दिया गया।
परन्तु
इसके विपरीत उक्त अतिक्रमणकारियों ने पुनः उक्त चिन्हित व हटाये गये अवैध
कब्जे व अतिक्रमण को हिदायत के बावजूद अपने कब्जे में लेकर पुनः स्थल पर
अवैध कब्जा व अतिक्रमण कर दिया गया है, जो लोक सेवक द्वारा विशेष व्यवस्था
के लिये निर्दिष्ट किये जाने के बावजूद निर्देश की अवज्ञा किये जाने की
श्रेणी में आता है एवं उक्त अतिक्रमणकारियों के द्वारा लोक सड़क को आशायित
कम निरापद बनाकर रिष्टि कारित की है, जिससे लोक सम्पत्ति को नुकसान कारित
हुआ है।
अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने बताया कि उक्त
अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध सहायक अभियंता प्रांतीय खण्ड लो.नि.वि.
देहरादून द्वारा दिनांक 01 अगस्त, 2018 को थाना कोतवाली देहरादून में धारा
188, 431 भा.द.सं. अधीन अभियोग पंजीकृत की गई है।
देहरादून:
मुख्यमंत्री ने
सफाई कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधियों ने भेंट की
गुरुवार
देर सांय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में
सफाई कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधियों ने भेंट की। संगठन के प्रतिनिधियों ने
सफाई कर्मचारियो के हित में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र द्वारा सफाई
कार्मिकों को प्रतिदिन रू0 275 के हिसाब से पारिश्रमिक दिये जाने की घोषणा
से सम्बंधित शासनादेश जारी होने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
इस
अवसर पर भाजपा नेता श्री सुनील उनियाल गामा, पूर्व अध्यक्ष सफाई कर्मचारी
आयोग श्री भगवत प्रसाद मकवाना, सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष श्री राजेश
कुमार, संगठन के पूर्व अध्यक्ष श्री मदन वाल्मीकि, सफाई कर्मचारी संगठन के
सोनू गहलोत, श्री धर्मपाल घाघट, श्री राकेश तिनका, श्री अनिल खुजवाल, श्री
विशाल कुमार, श्री शिब्बू, श्रीमती नीतू वाल्मीकि आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें