Halloween party ideas 2015


श्यामपुर :
उत्तम सिंह

श्यामपुर हाट बाजार से गुलजार फार्म खदरी जाने वाले मार्ग पर एक माह से सड़क किनारे  अस्थायी ट्राली पर रखा विद्युत ट्रांसफार्मर गम्भीर दुर्घटनाओ को न्योता दे रहा है। व्यस्ततम श्यामपुर हाट बाजार  से खदरी जाने वाली रोड में राहगीरो का आना जाना लगा रहता है।ट्रांसफार्मर बिजली के पोल पर लगाने के बजाय सड़क किनारे ट्राली पर रखने से  बरसात के दिनों में राहगीर करन्ट की चपेट में आ सकते है जिससे किसी भी समय कोई गम्भीर हादसा हो सकता है। क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन पांडेय का कहना है कि क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या के निदान के लिए  विद्युत विभाग ने आननफानन में सड़क किनारे ट्राली पर ट्रांसफार्मर लगाकर अपने कर्तव्य से इतिश्री कर ली है। जबकि ट्रांसफार्मर को बिजली के पोल पर सुरक्षित ऊंचाई पर स्थापित करने के बाद ही विद्युत संयोजन किया जाना चाहिए। कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा  विभागीय  अधिकारियों के संज्ञान में  जानकारी होने के बाद भी इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कहा कि जल्द ही ट्रांसफार्मर को बिजली के पोल पर शिफ्ट नही किया गया तो ग्रामीण आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। इस अवसर पर ग्रामीण सन्दीप डोभाल ,मनीष खण्डूरी,सन्दीप पुण्डीर,राजेंद्र असवाल ,गौरव ध्यानी  मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.