Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश :

बृहस्पतिवार को गढ़वाल महासभा के द्वारा निशुल्क  शिक्षण संस्थान उड़ान स्कूल मायाकुंड में लोक गायक धूम सिंह रावत एवं लोक गायिका ममता शाह की नई वीडियो एलबम ऐ जी सुणा का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चिंतक एवं विचारक बजरंग मुनि,विशिष्ठ अतिथि डॉ राजन राणा, डॉ जगदीश जोशी,स्वामी विकास एवं समाजसेविका मधु असवाल,महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर वक्ताओं ने लोक संस्कृति के संरक्षण हेतु आंचलिक भाषा को बढ़ावा दिए जाने की बात कही।अब तक एक दर्जन से अधिक एलबम में अपने स्वरो के माध्यम से श्रोताओं के दिल में जगह बना चुके मेरी गाजना  फेम लोक गायक धूम सिंह रावत ने बताया कि उनकी ये नई एलबम ऐ जी सुना प्रेम गीत पर आधारित है।जिसमें पति पत्नी के आपसी प्यार, टकरार और उनकी पीड़ा को बयां किया गया है एलबम की शूटिंग हर्षिल उत्तरकाशी,टिहरी एवं ऋषिकेश में की गई है जिसमें अभिनेता की भूमिका संजय बिष्ट एवं अभिनेत्री  का किरदार दुर्गा सागर ने निभाया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बजरंग मुनि ने कहा कि आंचलिक बोली भाषा के संरक्षण में लोक गीत एवं लोक कलाकारों का प्रयास सराहनिय है, जहां एक और आज का युवा अपनी आंचलिक बोली  भाषा से दूर होता जा रहा है ऐसे में लोकगीत ही एक मात्र  ऐसा माध्यम है जो हमे अपनी मूल बोली भाषा से जोड़े रखता है। राज्य सरकार को चाहिए कि वो नए  लोक कलाकारों एवं संगीतकारों को उनके उत्साहवर्धन हेतु सब्सिडी प्रदान करें ताकि आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को मदद मिल सकें, गढ़वाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने कहा कि हमें अपने घरों में अपने बच्चों से अंचिलक भाषा में  अवश्य बात करनी चाहिए ताकि वो अपनी मूल भाषा से जुड़े रह सकें, इस अवसर पर एलबम से जुड़े विनोद चौहान,सुभाष पांडे,पवन गुसाईं,विकास चौहान,लक्ष्मण बिष्ट,आनंद रावत,उत्तम असवाल, रमेश लिंगवाळ,मीनाक्षी नेगी,प्रियंका कुकरेती,शालिनी भंडारी,शिवानी पंवार,राजेन्द्र गुसाईं,कमल जोशी,अंकित मैठानी,निधि शर्मा मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.