Halloween party ideas 2015

नई टिहरी;

प्रतापनगर ब्लाक के क्यारी गांव निवासी वीरेंद्र बरवाण ने 108 एम्बुलेंस सेवा पर अपने पिता की अस्वस्थता के दौरान सेवा के लाभ न देने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी टिहरी से न्याय की गुहार लगायी है।
108 सेवा पर अनदेखी के आरोप लगाते हुए उन्होंने बताया कि उनके  पिताजी को दिनांक 12 अगस्त 2018 को अचानक तबियत खराब हुई। जिन्हें तुरंत लम्बगांव के सीएचसी चौंड ले जाया गया ।जंहा डॉक्टर व उपचार ना मिलने के कारण वंहा से हॉस्पिटल स्टाफ ने रेफर के लिए कहा और  कहा कि उन्हें  ऑक्सीजन सहित  108 सेवा में ले  जाने की सलाह दी। मरीज को बिना ऑक्सीजन के नही ले जा सकते।
इसके बाद परिजनों ने 108 सेवा को फोन किया तो  यह कहकर माना कर दिया गया कि, एम्बुलेंस खराब है।। फिर परिजन निजी वाहन से जिला अस्पताल बौराड़ी ले गए जंहा उनकी 2 घंटे बाद मौत हो गयी थी। वीरेंद्र ने जानना चाह कि उस दिन लंबगांव के अलावा निकटवर्ती धौंत्री व चम्बा की एम्बुलेंस में क्या खराबी थी।
कहा कि एम्बुलेंस मिल जाती तो शायद उनके पिताजी की जान बच सकती थी। कहा की वैसे तो 108 सेवा वाले वेतन, भत्तों आदि को लेकर आंदोलन करते हैं लेकिन मरीज की जान की कोई परवाह नहीं करते। उन्होंने डीएम से 108 सेवा का जवाब तलब करने और 108 सेवा से उचित मुआवजा देने के मांग की है। कहा कि मामले में स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री से भी वार्ता कर 108 की कारगुजारी की शिकायत करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.