जम्मू-कश्मीर;
अनंत नाग के कुकरनेग में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मुठभेड़ के दौरान मार दिया है। बताया ज रहा है कि आतंकवादी लश्कर - ए- तैयबा के है। सुरक्षाबलों और सी आर पी एफ ने मिलकर मुठभेड़ में भाग लिया। मुठभेड़ जारी है। एक और आतंकी होने की सूचना है।
लश्कर का टॉप कमांडर घिरे होने की आशंका भी है।मुखबिर की सूचना पर सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को आ, सुबह ही घेर लिया और दोनों और से चली मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और एक का शव अभी बरामद हो पाया है।
.png)
एक टिप्पणी भेजें