Halloween party ideas 2015

लखनऊ;

इन्फोटेनमेंट चैनल डिस्कवरी अपनी नई सीरीज 'विमेन फाइटर पायलट्स' के जरिये दर्शकों को भारत की पहली पीढ़ी की महिला लड़ाकू विमान पायलट्स की जिंदगियों को करीब से जानने का मौका दे रहा है। यह अपने दौर की तीन अग्रणी महिलाओं - अवनी चतुर्वेदी, भावना कांत और मोहना सिंह की दिलचस्प कहानी है जो तमाम मुश्किलों से जूझते हुए लोगों की सोच बदल रही हैं। 

दो पार्ट की इस सीरीज का प्रीमियर 24 अगस्त से रात नौ बजे डिस्कवरी चैनल और डिस्कवरी वल्र्ड एचडी पर होगा। इसके अलावा यू-ट्यूब पर चल रहा भारत का लीडिंग समर्पित मिलिट्री चैनल 'वीर बाय डिस्कवरी' भी महिला फायटर पायलट्स की जिंदगियों से जुड़ी छोटी-छोटी कहानियां दिखाएगा। विमेन फाइटर पायलट्स'सीरीज में तीन पायलट्स, उनके परिवार और उनके खेमे के सहयोगियों की भावनाएं भी दर्शाई गई हैं यानी उनकी जिंदगी का हर पहलू दिखाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.