सहसपुर /देहरादून;
ललित उनियाल
औद्योगिक इकाई से निकले केमिकल युक्त पानी को पीने से वन गुर्जर के 13 मवेशी मर गए जबकि करीब 5 मवेशी गंभीर बीमार है अचानक हुई मौत से वन गुर्जर परेशान हो गए तत्काल उन्होंने पुलिस को मौके पर बुलाया मृतक पशुओं का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें दूषित पानी पीकर मरने की पुष्टि हुई उधर भारी संख्या में अचानक पशुओं की मरने की सूचना पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची वन गुर्जर ने कंपनी के खिलाफ तहरीर दी
जानकारी के अनुसार सेलाकुई खैरी में वन गुर्जर रहते हैं जो अपने मवेशियों को दिनभर चलाकर उनका दूध बेचकर अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं गुरुवार को जहूर हसन पुत्र हसन दीन का बेटा मोहम्मद अली 28 वर्ष अपने 15 से 20 मवेशियों को लेकर फार्मा कंपनी सिडकुल एरिया में चराने के लिए गया था आरोप है कि आईजीएल कंपनी के पास भैंसे चर रही थी इसी बीच चरते समय कंपनी से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी को मवेशियों ने पी लिया कुछ देर के बाद मोहम्मद अली मवेशियों को लेकर घर की ओर चला तो उसने देखा कि कुछ मवेशी बेहोशी की हालत में चल रहे हैं जैसे तैसे वह मवेशी को घर लेकर चला गया उसके बाद रात भर में करीब 3 मवेशी मर गए मवेशियों की अचानक हुई मौत से जहूर हसन परेशान हो गया और उसने सहसपुर पशु चिकित्सालय के चिकित्सक हरिकेश शर्मा को मौके पर बुलाया पशु चिकित्सक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृत पशुओं का PM किया पोस्टमार्टम में दूषित पेय पीने से मौत होने की पुष्टि हुई धीरे-धीरे शाम तक 13 पशुओं की मौत हो गई इसकी सूचना पुलिस को दी गई जहूर हसन गुलाम अली हसन दीन इब्राहिम तालिब शमशाद नूर हसन याकूब सुलेमान आदि वन गुर्जरों का आरोप था कि फार्मा सिटी में स्थित आईजीएल कंपनी द्वारा अवैध रूप से केमिकल युक्त पानी बाहर निकला जा रहा है जिसे पीकर पशुओं की मौत हुई पुलिस द्वारा मौके पर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्रीय अधिकारी एस एस राणा को बुलाकर आइडियल कंपनी के दूषित पानी का सैंपल भरवाया गया वन गुर्जर जहूर हसन ने कंपनी के खिलाफ थाने में तहरीर दी
थाना अध्यक्ष नरेश सिंह राठौड़ ने बताया की तहरीर आने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
.png)
एक टिप्पणी भेजें