ऋषिकेश;
उत्तम सिंह
एम्स से निष्कासित कर्मचारियों का अनिश्चतकालीन धरने में भारत को आजाद कराने वाले शहीद भगत सिंह जी के भतीजे प.सुजीत आजाद ने एम्स प्रशासन व निदेशक द्वारा किये गए तानाशाही रवैये पर आक्रोश जताया और कहा कि यदि एम्स प्रशासन व निदेशक ने जल्द से जल्द निकाले गये कर्मचारियों की बहाली नही की तो हम एक उग्र आंदोलन करेंगे । जिस प्रकार हमारे चाचा शहीद चंद्रशेखर आजाद ने देश को आजाद करवाने के लिए किया ।जिसके लिए एम्स प्रशासन व निदेशक जिम्मेदार होंगे ।
एम्स ऋषिकेश से निष्कासित कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का सातवां दिन भी जारी रहा। सभी प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर धरना स्थल पर डटे रहे। दिनभर प्रदर्शनकारियों के समर्थन में स्थानीय लोगों का धरना स्थल पर आना जाना लगा रहा। सभी स्थानीय लोगों ने एम्स प्रशासन के तानाशाही रवैये के खिलाफ प्रदर्शन कारियों को समर्थन देने का एलान किया। सभी लोगो नेताओ मंत्रियों का कहना है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार का एम्स प्रशासन के साथ लिप्त होने माना जा रहा है। धरना स्थल पर प. सुजीत आजाद जी (समाज सेवक) राष्ट्रीय अध्यक्ष /भतीजे शहीद चन्द्रशेखर आजाद ने अपना पूरा समर्थन देने का ऐलान किया, और साथ ही एम्स प्रशासन को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
धरना प्रर्दशन में अमित सिंह कंडियाल, अजय सिंह बिष्ट, सुधीर बहुगुणा, दीपक रयाल,सुमेर सिंह,देवेश बहुगुणा,सौरभ रानकोटी ,नवीन बहुगुणा ,पुरोहित ,राजेन्द्र गैरोला आदि मौजूद रहे ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें