"
पौड़ी गढ़वाल :
उत्तम सिंह
बृहस्पतिवार को ग्रीनवुड एकेडमी स्कूल पंचायत भवन शिवपुर कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल मे निर्धन वर्ग के लोगों हेतु आँखों के निःशुल्क जाँच व ऑपरेशन का शिविर मनोरमा डबराल जन कल्याण समिति वालासौड कोटद्वार द्वारा द हँस आई केयर के सौजन्य से आयोजित किया गया। उक्त क्षेत्र में आंखों की बहुत ज्यादा समस्या है जिसमे लोगों को आँखो से सम्बन्धित शिविर की अत्यंत आवश्यकता थी । जिसके चलते समिति ने द हंस आई केयर के साथ मिलकर कैंप का आयोजन किया जिसमे कई लोगों द्वारा उक्त कैम्प का लाभ उठाया गया एवं बहुत से मरीजों को ऑपरेशन के लिये हॉस्पिटल भी ले जाया गया जहाँ उनके आंखों का निशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा । कैंप में सभी प्रकार की सुविधाएं निशुल्क दवाइयां , आंखों के चश्मे ,ऑपरेशन सुविधाये दी जायेगी । उक्त कैंप मे संस्था के जिला सयोंजक पौड़ी गढ़वाल सुरेश भट्ट , प्रदेश सयोंजक साहिल उनियाल , करुणा देवी ,प्रशना देवी, आशा जोशी ,शोभा खंतवाल, प्रेम सिंह , विद्यालय प्रधानाचार्य चरण सिंह मौजूद रहे ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें