ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री एव भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को शुक्रवार को श्यामपुर भाजपा मण्डल के कार्यकर्त्ताओ ने रायवाला स्थित सत्यनारायण मंदिर परिसर में श्रदांजलि सभा की । श्रदांजलि सभा मे वाजपेयी द्वारा देश, पार्टी व समाज के लिए किए गए कार्यों व योगदान को याद किया। जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी ने कहा कि हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। मौके पर जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र राणा,मंडल अध्यक्ष प्रदीप धस्माना, गजेंद्र विक्रम शाही,अमन कुकरेती,रोशन कुडियाल,सन्दीप नेगी,पवन ब्यास,अनीता राणा,समा पंवार आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें