ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
शुक्रवार सुबह प्रात: नदी किनारे घूमने गया एक व्यक्ति सौग नदी के जलस्तर के अचानक वृद्धि होने से टापू मे फंस गया। जिसमें जब खदरी निवासी सामाजिक कार्यकर्त्ता विनोद जुगलाण अपनी गाय की तलाश मे सौग नदी के किनारे पहुंचा गये तो उन्होंने नदी के टापू के बीच मे फँसे एक व्यक्ति को देखा तो इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों को दी ।
जिसमें स्थानीय ग्रामीणों ने एक बचाव दल बनाया । जिसमे कुशल तैराक मे स्थानीय युवाओं की एक टीम बनायी ।
जिसमें तैराक दिनेश कुलियाल, वीरेन्द्र सिंह, प्रकाश पटवाल ने टयूब के सहारे उस युवक तक पहुंच गये, और उसे टापू से सकुशल बाहर निकाला। जिसमें सहयोग टीम मे विनोद जुगलाण ,रविन्द्र रावत,लालमणि रतूडी शामिल थे ।
जिस व्यक्ति को स्थानीय युवाओं के बचाव दल ने बाहर निकाला वह अपना नाम कजोडी लाल गुजर कटारिया बताया है जो कि मानसिक रूप से अस्थिर लग रहा है । ग्रामीणो ने बचाव दल टीम की सरहाना की ।
एक टिप्पणी भेजें